The Lallantop
Advertisement

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 36 की मौत, 19 घायल

Almora Bus Accident: घटना Uttrakhand के अल्मोड़ा जिले के पास मरचूला की बताई जा रही है. जिला प्रशासन के मुताबिक 36दा यात्रियों की मौत हुई है. जबकि 19 घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है.

Advertisement
Almora Bus Accident
अल्मोड़ा में बस हादसा (फोटो- आजतक)
pic
संजय सिंह राठौर
font-size
Small
Medium
Large
4 नवंबर 2024 (Updated: 4 नवंबर 2024, 12:56 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं. जबकि जिला प्रशासन के मुताबिक हादसे में 36 यात्रियों की मौत हो गई है. जबकि 19 घायल हैं. घटना मर्चूला इलाके में हुई है. जिला प्रशासन के मुताबिक घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. 

अमर उजाला की ख़बर के मुताबिक सल्ट पुलिस और जिला प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. रामनगर और अल्मोड़ा जिलों से एंबुलेंस घटना स्थल के लिए रवाना हो गई हैं. रामनगर और सुशीला तिवारी अस्पताल में घायलों के उपचार के लिए तैयारी की जा रही है. 

इसके अलावा SDRF की टीम भी हादसे वाली जगह के लिए रवाना हो गई है. गढ़वाल-रामनगर रूट पर सल्ट तहसील के मारचूला में कूपी गांव के पास बस खाई में गिरी है. बस सोमवार 4 नवंबर की सुबह रवाना हुई थी. अल्मोडा के एसपी देवेंद्र पिंचा के मुताबिक हादसे में अभी तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है. मगर मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. रेस्कू आपरेशन जारी है ,लोगो को बचाने के लिये प्रशासन जुटा हुआ है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है. एक्स पर अपने पोस्ट में सीएम धामी ने लिखा,

जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.  घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं. आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए. आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं.

वीडियो: झारखंड में एक और ट्रेन हादसा, हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत, 20 घायल

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement