'केंद्र के पैसे से चलने वाली AMU में SC-ST को आरक्षण नहीं', सीएम योगी ने अलीगढ में उठाया मुद्दा
UP by Election: शनिवार, 9 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ ने AMU में आरक्षण को लेकर कहा कि जब केंद्र का पैसा AMU में लगा है. तो वहां भी SC-ST और OBC को शिक्षा और नौकरी में आरक्षण मिलना चाहिए. और क्या बोले यूपी के सीएम?
यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शनिवार, 9 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ के खैर विधानसभा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया. सीएम योगी ने कहा कि जब केंद्र का पैसा AMU में लगा है, तो वहां भी SC-ST व अन्य को नौकरी व शिक्षा में आरक्षण मिलना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी केंद्र के पैसे से चलती है, लेकिन वंचितों-पिछड़ों को आरक्षण नहीं दिया जा रहा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा,
“ केंद्र सरकार के पैसे से चलने वाला AMU 50 फीसदी मुसलमानों को आरक्षण देता है. लेकिन SC-ST, OBC व अन्य जातियों को वहां आरक्षण नहीं मिलता है. मंडल कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण की सुविधा SC-ST समुदाय को मिलती है. लेकिन AMU में ऐसा नहीं किया जाता है.”
सीएम योगी ने आगे बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट में भी इस मसले पर बहस हुई है.
बंटेंगे तो कटेंगें- सीएम योगीसीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा,
“अयोध्या में रामजी का वनवास हमने देखा है. मथुरा का मामला हमारे सामने है. हमारी मां-बहनों के साथ क्या नहीं हुआ था? अगर इन सबके बावजूद भी हम आंखों पर पट्टी बांधकर जाति में बंटे हुए हैं. तो कटने के सिवाय कोई दूसरी नीति नहीं हो सकती. मैं आपसे कहने आया हूं कि बटो मत, ये बांटने वाले आपके दुश्मन हैं. आपके चेहरे पर मीठी-मीठी बातें बोलेंगे. इनके बहकावे में मत आओ. बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे. एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे.”
ये भी पढ़ें- 'मुसलमानों के लिए हमने बहुत किया, उधर ना जाना... ' चुनावी रैली में नीतीश ने क्या-क्या याद दिलाया?
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी की करहल, अंबेडकर नगर की कटेहरी, मुज़फ्फरनगर की मीरापुर, अलीगढ़ की खैर, इलाहाबाद की फूलपुर, कानपुर की सीसामऊ, मिर्ज़ापुर की मंझवा, मुरादाबाद की कुंदरकी और गाज़ियाबाद सीट पर उपचुनाव होने हैं. इस सभी नौ सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
वीडियो: योगी आदित्यनाथ को मल्लिकार्जुन खरगे ने किस बात की नसीहत दे दिया?