The Lallantop
Advertisement

Aligarh: मीट प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव, 7 मजदूर अस्पताल में भर्ती

Aligarh के DM Vishak G के मुताबिक 15 दिसंबर की शाम लीकेज होने के साथ ही मजदूरों को आंखों में जलन होने लगी थी.

Advertisement
aligarh ammonia leak in meat plant several workers ill
अमोनिया लीकेज की वजह से लोग बेहोश हो गए (प्रतीकात्मक तस्वीर/आजतक)
pic
मानस राज
16 दिसंबर 2024 (Published: 08:21 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक मीट प्रोसेसिंग प्लांट (ammonia leak in Aligarh meat plant) में 15 दिसंबर की शाम अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा. इस लीकेज की वजह से कई मजदूर बेहोश हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. रोरावर स्थित इस प्लांट में मीट को प्रोसेस किया जाता है. प्रोसेसिंग के बाद इन्हें दूसरी जगहों और शहरों में भेजा जाता है.

अलीगढ़ के जिलाधिकारी विषक जी ने बताया की 15 दिसंबर की शाम मीट प्रोसेसिंग यूनिट के कोल्ड स्टोरेज में काम कर रहे 7 कामगारों को आंखों में जलन होने लगी. इसके बाद उनकी हालत बिगड़ती ही चली गई. लिहाजा उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. डीएम ने बताया 

"सातों कामगारों को तुरंत ही पास के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अधिकारियों की टीम पहुंची और उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया. डॉक्टर्स का कहना है कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और उनका इलाज जारी है. प्रथम दृष्टया ये मामला अमोनिया गैस के रिसाव का लग रहा है. ये लीकेज प्रोसेसिंग प्लांट के कोल्ड स्टोरेज में हुआ था. जिन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी. उन्हें तुरंत ऑक्सीजन दिया गया जिससे वो सांस ले सकें."

फिलहाल मौके पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, फायर डिपार्टमेंट और ADM सिटी की टीम पहुंच गई है. उन्होंने प्रोसेसिंग यूनिट के मैनेजमेंट से कहा कि जल्द से जल्द समस्या का पता लगाकर उसका समाधान किया जाए. डीएम ने बताया कि 16 दिसंबर को एक बार फिर से प्लांट की चेकिंग होगी, और इसी के आधार पर आगे का फैसला लिया जाएगा. 

अलीगढ़ में अमोनिया के रिसाव की वजह से काम करने वालों की तबियत खराब होने का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले सितंबर 2022 में, अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र में ही एक मीट प्रोसेसिंग प्लांट से ऐसी ही घटना सामने आई थी. उस समय लीकेज की वजह से 59 कामगारों की तबियत खराब हो गई थी. इस घटना के बाद मीट प्लांट के मालिक को भी गिरफ्तार किया गया था. अलीगढ़ में कई प्लांट हैं जिनमें मीट प्रोसेसिंग का काम किया जाता है. इन प्लांट्स में कई सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जाती है जिसका नतीजा ऐसे हादसों के रुप में सामने आता है.

वीडियो: अतुल सुभाष की पत्नी निकिता मां और भाई भी अरेस्ट, पुलिस ने तीनों को कैसे पकड़ा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement