यूपी के इस शहर की हर शादी में अब पुलिस मौजूद रहेगी, शादी का कार्ड कोई दे या ना दे!
पुलिस ने ये भी बताया कि अगर शहर के निवासी दूसरे जिलों में शादी में शामिल होने जा रहे हैं तो वो स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दे सकते हैं. ताकि उनकी अनुपस्थिति में उनके घर के पास गश्त की जा सके.
उत्तर प्रदेश के आगरा में शादी के सीजन में संभावित चोरी और टप्पेबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए शहर की पुलिस ने गजब प्लान तैयार किया है. प्लान के तहत आगरा पुलिस शहर (Agra Police) के हर एक वेडिंग हॉल में शादी के दौरान भीड़ के बीच मौजूद रहेगी. यही नहीं, नगर पुलिस ने शहर के सभी मैरिज हॉल और धर्मशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश भी दिया है. इन सभी कैमरों को पुलिस कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया जाएगा. जिससे चोरों और बदमाशों पर पुलिस सीधी नजर रख सकेगी.
आगरा में आने वाले शादी सीजन के मद्देनजर पुलिस की तैयारी को लेकर शहर के डिप्टी पुलिस कमिश्नर सूरज राय ने बताया कि इसका उद्देश्य चोरी की घटनाओं पर रोक लगाना है. पीटीआई की खबर के मुताबिक सूरज राय ने बताया कि चोरों के गैंग अक्सर दूल्हा-दुल्हन के माता-पिता को निशाना बनाते हैं और उनके गहने और नकदी चुरा लेते हैं. अधिकारी ने कहा कि शादी के कार्यक्रमों के लिए शहर को 18 क्लस्टरों में बांटा गया है. हर क्लस्टर में तीन पुलिसकर्मियों की एक टीम तैनात रहेगी.
पुलिस ने बताया कि जो टीम शादी समारोह में मौजूद रहेगी, उसमें मौजूद पुलिसकर्मी साधारण कपड़ों में रहेंगे. इसके अलावा, शादी के दौरान सीसीटीवी कैमरों से भी सर्विलांस की जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस ने भी अलग से इंतजाम किया है.
डिप्टी पुलिस कमिश्नर सूरज राय ने बताया कि यदि आगरा के निवासी दूसरे जिलों में शादी में शामिल होने जा रहे हैं तो वो स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दे सकते हैं. ताकि उनकी अनुपस्थिति में उनके घर के पास गश्त की जा सके.
2 लाख से ज्यादा की चोरीपिछले साल नवंबर महीने में आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र स्थित हरिओम वाटिका में एक शादी समारोह के दौरान चोरी की घटना हुई थी. समारोह के दौरान दूल्हे के ताऊ के पास से पॉलिथीन में रखे सोने और चांदी के गहने और 2,43,000 रुपये गायब हो गए थे.
बंद घर से लाखों पारपिछले साल दिसंबर महीने में आगरा के आगरा-ग्वालियर रोड स्थित इटोरा लक्ष्मी गार्डन में एक बंद मकान को चोरों ने निशाना बना लिया था. चोरों ने घर से 1 लाख रुपये नकदी और सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए थे. पीड़ित परिवार की शिकायत पर थाना मालपुरा पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी.
वीडियो: अनंत राधिका की शादी में देश-विदेश के सेलेब्स ने बिखेरा रंग, किसका डांस वीडियो हुआ वायरल?