दिल्ली चुनाव के लिए आई AAP की पहली लिस्ट, BJP-कांग्रेस से आए नेताओं की लॉटरी लग गई!
AAP ने 6 ऐसे नेताओं को टिकट दिया है जो हाल ही में BJP-कांग्रेस को छोड़कर आए थे. इनमें से दो नेता BJP के टिकट पर विधायक रह चुके हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Elections) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 11 लोगों के नाम शामिल हैं. इंडिया टुडे के इनपुट्स के मुताबिक, AAP ने 6 ऐसे नेताओं को टिकट दिया है जो हाल ही में BJP-कांग्रेस को छोड़कर आए थे. इनमें BJP के दो पूर्व विधायक भी शामिल हैं.
ब्रह्म सिंह तंवर को छतरपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. तंवर इस सीट से BJP के टिकट पर 2008 से ही चुनाव लड़ रहे हैं. 2013 में उनको यहां से जीत भी मिली थी. विधानसभा चुनाव 2020 में भी उन्होंने BJP के टिकट पर ही चुनाव लड़ा था और AAP उम्मीदवार करतार सिंह तंवर से हार गए थे. पिछले महीने ही उन्होंने AAP जॉइन की थी.
किराड़ी सीट से AAP ने अनिल झा को टिकट दिया है. कुछ रोज पहले ही वो AAP में शामिल हुए हैं. इससे पहले वो भाजपा में थे. झा को इसी सीट से 2008 और 2013 में BJP के टिकट पर जीत मिली थी. इस बीच वो यहां से लगातार BJP के टिकट पर ही चुनाव लड़ रहे थे. पिछले चुनाव में उनको AAP नेता ऋतुराज गोविंद से हार मिली थी.
ये भी पढ़ें: कैलाश गहलोत के अचानक AAP छोड़ने पर अरविंद केजरीवाल क्या बोले?
लक्ष्मी नगर सीट से बीबी त्यागी AAP उम्मीदवार होंगे. त्यागी भाजपा के पूर्व काउंसलर हैं. 2020 के चुनाव में इस सीट से भाजपा उम्मीदवार अभय वर्मा को जीत मिली थी. 2015 में बीबी त्यागी यहां से भाजपा के उम्मीदवार थे. उन्हें AAP नेता नितिन त्यागी से हार मिली थी.
सीलमपुर सीट से जुबैर चौधरी अहमद को टिकट मिला है. जुबैर कांग्रेस नेता मतीन अहमद के बेटे हैं. सीमापुरी सीट से पूर्व कांग्रेस विधायक वीर सिंह धींगान को उम्मीदवार बनाया गया है. इसी तरह मटियाला सीट से भी पूर्व कांग्रेस विधायक सुमेश शौकीन को टिकट मिला है.
पहली लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने अपने तीन उम्मीदवारों को रिपीट किया है. रोहतास नगर से चुनाव लड़ चुकीं सरिता सिंह को AAP ने फिर से टिकट दिया है. ऐसे ही बदरपुर से AAP उम्मीदवार रह चुके राम सिंह नेताजी को फिर से टिकट मिला है. विश्वास नगर से दीपक सिंघला को भी रिपीट किया गया है.
इनके अलावा घोंडा से गौरव शर्मा और करावल नगर से मनोज त्यागी AAP प्रत्याशी होंगे.
वीडियो: अरविंद केजरीवाल बोले- 'पटाखों से प्रदूषण होता है, इसमें कोई हिंदू मुसलमान की बात नहीं