The Lallantop
Advertisement

बेटा 60 साल का हो गया, 92 साल की मां ने खाना खिलाना नहीं छोड़ा, वीडियो भावुक कर गया

वायरल वीडियो को अब तक लगभग 40 लाख लोग देख चुके हैं. इसे दो लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

Advertisement
92 years old mother cooks for 60 years old son video goes viral
कॉमेंट सेक्शन में लोगों ने दादी और उनके बेटे को खूब प्यार दिया. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
pic
प्रशांत सिंह
29 नवंबर 2024 (Updated: 29 नवंबर 2024, 20:52 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मां का जिक्र आते ही हम सब के भीतर मानो एक इमोशनल रोलर-कोस्टर दौड़ पड़ता है. फिर चाहे मां के प्यार-दुलार की बात हो, उसकी मार की याद हो या मां के हाथ का खाना खाने का नॉस्टैल्जिया हो. मां के लिए आप जितनी उपमाएं सोच लीजिए, वो कम ही पड़ जाएंगी. सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल वीडियोज में भी हम अलग-अलग तरह से मां का लाड़-प्यार देखते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल है. एक बुजुर्ग महिला अपने 60 साल से भी बड़े बेटे को रोटी बनाकर खिलाती दिख रही हैं.

इंस्टाग्राम पर 16 नवंबर को ahlawat9127 नाम के अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया. वीडियो के कैप्शन में सिर्फ एक चीज लिखी है, ‘92 साल की उम्र में मां का प्यार’. क्योंकि वीडियो में दिख रही महिला की उम्र 92 साल है. वो घर के किचन में खड़ी दिख रही हैं. अपने हाथों से रोटी बना रही हैं. बिना किसी बेलन का इस्तेमाल किए.

किचन के बाहर 92 साल की इन दादी के बेटे पप्पू बैठे हैं. वो मां के हाथ का बना खाना खा रहे हैं. वीडियो रिकॉर्ड करने वाला शख्स कहता है,

“देखो भाई मां का प्यार.”

शख्स आगे पप्पू से उनकी उम्र पूछता है. वो अपनी उम्र 60 के ऊपर बताते हैं. उसके बाद वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है कि ‘हमारी ताई 90 के ऊपर की हैं’, और फिर दोनों से मजाक करने लगता है. आप पहले ये वीडियो देखिए.

इस वीडियो को अब तक लगभग 40 लाख लोग देख चुके हैं. दो लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. जाहिर है इतने लोगों ने वीडियो देखा तो इसमें प्यार भरे कॉमेंट्स भी आए होंगे. एक यूजर ने लिखा,

“पप्पू किस्मती है जो 60 से ऊपर का होने पर भी मां का प्यार मिल रहा है.”

lucky
इंस्टा कॉमेंट.

एक शख्स ने लिखा,

“भगवान करे ताई 192 की हो जाएं.”

192
इंस्टा कॉमेंट.

वीडियो पर कविता नाम की यूजर ने कॉमेंट किया,

“बच्चे कितने भी बड़े हो जाएं मां को बच्चे ही लगते हैं और वो अपने बच्चों से बहुत प्यार करती हैं. तभी तो कहते हैं मां एक तरफ और सारी दुनिया एक तरफ. मां की जगह कोई नहीं ले सकता.”

place
इंस्टा कॉमेंट.

पप्पू पर एक शख्स ने लिखा,

“पप्पू भाई की किस्मत करोड़पति से भी ज्यादा है.”

crore
इंस्टा कॉमेंट.

कॉमेंट सेक्शन में लोगों ने दादी और उनके बेटे को खूब प्यार दिया. कॉमेंट्स पढ़ते-पढ़ते हमें मुनव्वर राना साहब का मां पर लिखा एक शेर याद आ गया…

मुख़्तसर होते हुए भी जिंदगी बढ़ जाएगी
माँ की आँखें चूम लीजे रौशनी बढ़ जाएगी

वीडियो: सोशल लिस्ट : पानीपत में ब्रा पहनकर घूमते लड़के की बीच बाज़ार पिटाई पर सोशल मीडिया क्या बोला?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement