पड़ताल: काली मंदिर को ध्वस्त कर दिया? क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
एक वीडियो वायरल है, जिसमें कुछ लोग काली देवी के मंदिर को कथित तौर पर हटा रहे हैें. दावा किया जा रहा कि बांग्लादेश में चरमपंथियों ने कालीबाड़ी मंदिर को ध्वस्त कर दिया है.
Advertisement
बांग्लादेश में हिंदू नेताओं की गिरफ्तारी के बाद भारत-बांग्लादेश के राजनयिक रिश्ते पहले से खराब हो गए हैं. पहले Chinmoy Krishna Das और उसके बाद चटगांव में इस्कॉन से जुड़े Shyam Das Prabhu को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद से वहां खूब विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं पर हमलों को लेकर भी दोनों देशों में तनातनी बनी हुई है. इस बीच एक वीडियो वायरल है, जिसमें कुछ लोग कथित तौर पर काली देवी के मंदिर को हटा रहे हैं. वीडियो को बांग्लादेश का बताकर दावा किया जा रहा कि चरमपंथियों ने कालीबाड़ी मंदिर को ध्वस्त कर दिया है. सच जानने के लिए देखें वीडियो.