राजस्थान के करौली में 2 अप्रैल को हिन्दू नववर्ष (नव संवत्सर) के दौरान कुछ हिंदूसंगठनों द्वारा बाइक रैली निकाली जा रही थी. आरोप है कि इसी दौरान कुछ असामाजिकतत्वों ने रैली पर पथराव कर दिया. इसके बाद हिंसा फैल गई. हिंसा के बाद इलाके मेंकर्फ्यू लगा हुआ है. इस बीच खबर आती है कि करौली हिंसा के बाद FIR लिखी गई है. FIRकरौली हिंसा में घायल कोतवाली थाने के एसएचओ रामेश्वर दयाल मीणा की ओर से लिखाई गईहै. इस FIR में पुलिस ने शोभा यात्रा पर हमले को सुनियोजित साजिश बताया है. अब सोशलमीडिया पर एक वीडियो करौली हिंसा से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. देखिए वीडियो.