जो स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है वो असल में दैनिक जागरण में छपी ख़बर से जुड़ा हुआहै. जागरण के फैक्ट-चेक विंग विश्वास न्यूज़ ने एक वायरल मेसेज की पड़ताल की थी.दावा था कि विंग कमांडर अभिनंदन ने पुलवामा हमले को बीजेपी की सोची-समझी साज़िशबताया है. इसके मुताबिक, एस एम मुजम्मिल कुरैशी नाम के एक फेसबुक यूज़र ने 13 मई,2019 को विंग कमांडर का बयान बताकर ये पोस्ट शेयर की थी अब हुआ क्या कि अखबार ने जबइस फैक्ट चेक को छापा, तो उस फर्ज़ी पोस्ट को एक अलग बॉक्स में डाल दिया. आमतौर परअख़बार में इसी शैली में ख़बरें छपती हैं. कुछ लोगों इतने ने उस बॉक्स वाले हिस्सेको काट लिया और उसे फिर से सोशल मीडिया के हवाले कर दिया. ये कहकर कि देखो, अख़बारने भी छाप दिया है अभिनंदन का बयान. मतलब जिस पोस्ट को फर्ज़ी बताने वाली ख़बर कीअखबार ने, उसी को लोगों ने फेक न्यूज़ फैलाने का हथियार बना लिया. देखिए वीडियो