यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. लोग संगम में डुबकी लगा रहे हैं. इसकीतस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इसी बीच एक युवक को बुरी तरह सेपीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा कि ये व्यक्ति 'मुस्लिम' है.जो महाकुंभ के बैनर पर ‘पेशाब’ करता नज़र आया. अनुज वाजपेयी नाम के यूजर ने वीडियोको शेयर करते हुए लिखा कि महाकुंभ के बैनर पर पेशाब करते हुए मुस्लिम युवक को आसपासमौजूद लोगों ने पकड़ लिया. फिर क्या आगे आप खुद ही देखें. घटना रायबरेली की. वीडियोका सच जानने के लिए देखें वीडियो.