पड़ताल: हाथी पर बैठे बाघ वाले वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है?
यही दावा ‘ABP News’, ‘Zee Business’ समेत कई मीडिया संस्थानों ने भी किया है, जिसमें वीडियो को बिहार का बताकर शेयर किया गया है.
सोशल मीडिया पर एक अजीब वीडियो दिखा, जिसमें में एक हाथी के ऊपर दो लोग एक ‘बाघ’ के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. उनमें से एक व्यक्ति भीड़ को कंट्रोल कर रहा जबकि दूसरा व्यक्ति बाघ को ‘परेशान’ करता हुआ दिखाई दे रहा. वीडियो को शेयर करते हुए कई यूजर्स और मीडिया संस्थान इसे 'बिहार' का बता रहे हैं. क्या वायरल वीडियो बिहार का है? क्या है वीडियो की असल सच्चाई? जानने के लिए देखें पड़ताल का ये एपिसोड.