सोशल मीडिया पर एक विशालकाय कंकाल की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर मेंकंकाल के पास कुछ लोगों को बैठे देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि ये कंकालपुरातत्व विशेषज्ञों को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में खुदाई करते वक्त मिला है. दावेमें कंकाल को महाभारत के पात्र “भीम पुत्र घटोत्कच के वर्णन के समान” बताया जा रहाहै. हमने इस दावे की पड़ताल की देखें वीडियो.