सोशल मीडिया पर दो ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों को दिखाकर दावा किया जा रहा है कि येमैसूर के मशहूर शासक टीपू सुल्तान की है. फ़ेसबुक पेज Realty of Khangress ने 9 मईको पोस्ट किया, ये टीपू सुल्तान की फ़ोटो है। करीम काना पंचर वाले से गए गुजरे पर भीफ़िल्म बन सकती है? सोच कर हँसी आ रही है वामपंथी… हमने इस दावे की पड़ताल की. क्याहै सच्चाई, वीडियो में देखें.