पड़ताल: यूपी में 'मुस्लिम' युवक ने हिंदू 'प्रेमिका' का गला घोटा? वीडियो की सच्चाई ये है
इस मामले को लेकर कई मीडिया संस्थानों ने खबर भी छापी है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक व्यक्ति अपने पैरों से एक लड़की का गला घोटने की कोशिश कर रहा है, उसके बाल बुरी तरह खींच रहा है. इस दौरान वहां मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शी लड़की को भरसक प्रयास के बाद बचा लेते हैं. वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा का बताया जा रहा है. लेकिन इसे सांप्रदायिक एंगल के साथ शेयर किया जा रहा है. दावा है कि अमरोहा में एक ‘मुस्लिम’ लड़के ने हिंदू लड़की के इनकार करने के बाद उसे मारने की कोशिश की. क्या है इस वीडियो की सच्चाई, जानने के लिए देखें पड़ताल का ये एपिसोड.