पठान. शाहरुख खान की फिल्म जो 25 जनवरी 2023 को रिलीज़ होने जा रही है. बात अगर लीडरोल की करें तो शाहरुख आखिरी बार साल 2018 में फिल्म ज़ीरो में बतौर लीड रोल नजर आएथे. लंबे समय के बाद शाहरुख की वापसी का फैन्स को भी बेसब्री से इंतजार है. फैन्सकी इस ब्रेसब्री के कारण सोशल मीडिया पर लगातार पठान के बारे में चर्चा की जा रहीहै. इसी चर्चा के बीच शाहरुख की पठान फिल्म से जुड़ा एक दावा वायरल हो रहा है.वायरल दावे में एक वीडियो है जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कुछ बोलते हुएनज़र आ रहे हैं.वायरल दावे का सच जानने के लिए ‘दी लल्लनटॉप’ ने पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरलदावा गलत निकला. योगी आदित्यनाथ ने शाहरुख खान की पठान फिल्म न देखने जैसी कोई अपीलनहीं की है. देखें वीडियो.