सोशल मीडिया पर वेलनेस प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी हिमालया को लेकर एक दावा वायरलहो रहा है. वायरल दावे में एक वीडियो है, जिसमें एक शख़्स मंच से भीड़ को संबोधितकर रहा है. अपनी स्पीच में ये शख़्स रिलायंस के साथ बाबा रामदेव के पतंजलिप्रोडक्ट्स के बहिष्कार की अपील कर रहा है. इस शख़्स का कहना है कि रामदेव का संबंधRSS से है, इसलिए पतंजलि के प्रोडक्ट्स मत खरीदो.वायल दावे की सच्चाई जानने के लिए ‘दी लल्लनटॉप’ ने पड़ताल की. हमारी पड़ताल मेंवायरल दावा गलत निकला. वीडियो में दिख रहे शख़्स का नाम भानु प्रताप सिंह है, जोपेशे से वकील हैं न कि हिमालया कंपनी के मालिक. देखें वीडियो.