पड़ताल: "जिसने भी संविधान लिखा, दारू पीकर लिखा" , क्या सच में अरविंद केजरीवाल ने ये कहा? सच्चाई जान लीजिए
AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो वायरल है जिसमें वे कह रहे हैं, “हम लोग एक सभा में बैठ थे, वहां कोई कह रहा था कि जिसने भी संविधान लिखा है, दारू पीकर लिखा होगा.”
डॉ. बी आर आंबेडकर के मुद्दे पर बीते दिनों BJP और कांग्रेस के बीच संसद से सोशल मीडिया तक घमासान देखने को मिला. इस दौरान आम आदमी पार्टी भी आंबेडकर को लेकर जारी डिबेट में शामिल हो गई. पार्टी ने आंबेडकर के समर्थन में सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए. इसी बीच AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो वायरल है जिसमें वे कह रहे हैं,
“हम लोग एक सभा में बैठे थे, वहां कोई कह रहा था जिसने भी संविधान लिखा है, दारू पीकर लिखा होगा.”
क्या अरविंद केजरीवाल ने अपने वीडियो में किसी और शख्स के बहाने भारत का संविधान लिखने वालों पर निशाना साधा? क्या है केजरीवाल के वीडियो की सच्चाई?