विधानसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल से जुड़ा कथित लव ज़िहाद का एकमामला वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि सद्दाम नाम के एक शख़्स ने रमा डे औरउनकी बेटी रिया डे की हत्या कर दी. यूज़र्स इस दावे को शेयर कर ममता सरकार पर निशानासाध रहे हैं. दी लल्लनटॉप ने जब इस मामले की पड़ताल की मामला कुछ और ही निकलकर सामनेआया. देखिए वीडियो.