पड़ताल: क्या राजस्थान में आधार कार्ड के बिना रह रहे पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को वैक्सीन नहीं लग रही?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे की सच्चाई जानिए.
Advertisement
सोशल मीडिया पर कोरोना वैक्सीन को रोहिंग्याओं और हिंदू शरणार्थियों से जोड़ता एक मेसेज वायरल हो रहा है. वायरल मेसेज में लिखा है कि रोहिंग्याओं और बांग्लादेशी घुसपैठियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. उनके लिए हैदराबाद में फुटबॉल क्लब खोले जा रहे हैं. वहां की सरकार उनके रहने के लिए घर तक बना कर दे रही है. वहीं दूसरी तरफ़ राजस्थान में आधार कार्ड के बिना पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी कोरोना टीका लेने से वंचित, अब तक कोरोना से 15 की मौत हो चुकी है. वायरल मेसेज वॉट्सऐप पर तेजी से फॉरवर्ड किया जा रहा है. इस दावे की पड़ताल की. नतीजा क्या निकला, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.