पड़ताल: डॉनल्ड ट्रंप के शपथ से पहले पीएम मोदी को वाइट हाउस ने अनफॉलो कर दिया? क्या है सच्चाई?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके कहा जा रहा है कि वाइट हाउस ने पीएम मोदी को ‘अनफॉलो’ कर दिया है.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेंगे. इस मौके पर कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों को समारोह में हिस्सा लेने के लिए निमंत्रण भेजा है. अभी पूरी लिस्ट सामने नहीं आई है. लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम फिलहाल इसमें शामिल नहीं है. विदेश मंत्री एस जयशंकर की 24-29 दिसंबर की 6 दिनों की अमेरिकी यात्रा को लेकर भी कयास लगाए गए. सोशल मीडिया ने कहा कि जयशंकर पीएम मोदी के लिए ‘निमंत्रण कार्ड लेने की जुगत में अमेरिका गए हैं. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके कहा जा रहा है कि वाइट हाउस ने पीएम मोदी को ‘अनफॉलो’ कर दिया है. सच्चाई जानने के लिए देखें वीडियो.