8 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया. ट्वीटमें दिल्ली पुलिस ने लिखा,"बीती 4 जनवरी को मायापुरी थाने में तैनात ASI शंभु दयाल एक स्नैचर को पकड़ने केदौरान चाकू से हमला किये जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे. BLK हॉस्पिटल मेंइलाज के दौरान आज वे शहीद हो गए. हमें अपने इस बहादुर अधिकारी के साहस औरकर्तव्यनिष्ठा पर गर्व है. उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि."इस बीच सोशल मीडिया पर घटना का एक CCTV वीडियो भी तैरना लगा. वीडियो में ASI शंभुदयाल पर हमलावर द्वारा हमला करते हुए साफ-साफ देखा जा सकता है. घटना के बारे मेंजानकारी देते हुए सुदर्शन न्यूज़ चैनल ने इसे जिहाद से जोड़ दिया. इस दावे कीसच्चाई क्या है, जानने के लिए देखिए वीडियो.