पड़ताल: भारत से समझौते के बाद चीनी सैनिक बोले 'जय श्री राम'? वीडियो की सच्चाई भी जान लीजिए!
क्या सैनिकों का वायरल वीडियो हालिया सीमा समझौते के बाद का है?
Advertisement
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को सुलझाने के सारे प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में 21 अक्टूबर को भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत-चीन सीमा क्षेत्र में LAC पर पट्रोलिंग को लेकर एक समझौता हुआ है. इसके तहत सीमा पर दोनों देशों के सैनिकों की अतिरिक्त तैनाती हटाई जाएगी. गलवान घाटी में सैनिकों के बीच हुई हिंसा के बाद ये तैनाती की गई थी. जिसे अब हटाया जा रहा है. वहीं अब सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल है जिसमें कुछ सैनिक ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते नज़र आ रहे हैं. वीडियो पर दावा किया जा रहा कि चीन के सैनिक भारत के सैनिकों के साथ ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे हैं. वायरल वीडियो का सच जानने के लिए देखें वीडियो.