शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) सिनेमाहॉल में 7 सितंबर कोरिलीज हो चुकी है. ट्रेड विश्लेषकों के अनुसार फिल्म ने पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाईकी है. फिल्म से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी बीच सोशलमीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक महिला एक मॉल के बाहर किसी बात पर अपनीनाराजगी जताती नज़र आ रही है.क्या है दावा?वायरल वीडियो को फिल्म ‘जवान’ से जोड़कर वायरल किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि एकसिनेमाहॉल में फिल्म ‘जवान’ का शो कैंसिल होने के कारण एक महिला ने हंगामा खड़ा करदिया.साथ ही दावा किया जा रहा है कि ‘जवान’ के टिकट नहीं बिके थे, इस कारणसिनेमाहॉल के प्रबंधक ने फिल्म के शो कैंसिल कर दिए.मिसाल के तौर पर एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “नशे में धुत लड़की यूपी मुगलसराय के आईपी सिनेमा में जवान देखने गई. केवल चार टिकटें बिकीं इसलिए थिएटर ने शोरद्द कर दिया. लड़की ने गुस्से में आकर थिएटर में जमकर ड्रामा और हंगामा किया औरवहां भारी भीड़ जमा हो गई. लेकिन सवाल यह है कि जब एक शो के केवल चार टिकट बिक रहेहैं तो लोग यह कैसे कह रहे हैं कि फिल्म ब्लॉकबस्टर है?”#जवान रिव्यू- नशे में धुत लड़की यूपी मुगल सराय के आईपी सिनेमा में जवान देखने गई. केवल चारटिकटें बिकीं इसलिए थिएटर ने शो रद्द कर दिया. लड़की ने गुस्से में आकर थिएटर मेंजमकर ड्रामा और हंगामा किया और वहां भारी भीड़ जमा हो गई.- लेकिन सवाल यह है कि जब एक शो के केवल चार टिकट बिक… pic.twitter.com/1qzfpKmx8k— हम लोग We The People 🇮🇳 (@ajaychauhan41) September 7, 2023(पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है.)इसी तरह कई अन्य यूजर्स ने वीडियो को जवान फिल्म से जोड़ते हुए शेयर किया है.#JawanReview# Drunk Girl went to watch Jawan at IP Cinemas inside IP Mughal Multiplex atPandit DDU Nagar (Mughal Sarai), UP.# Only four tickets got sold so the theatre cancelled the show.# Girl became angry and created unfiltered drama and ruckus at the theatre and alarge… pic.twitter.com/IKEA6QBViX— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) September 7, 2023पड़ताल‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला.वायरल वीडियो का फिल्म ‘जवान’से कोई संबंध नहीं है. सच्चाई जानने के लिए हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को ध्यान से देखा. इसमें करीब एकमिनट 15 सेकेंड पर वीडियो में नज़र आ रही महिला बताती है कि वो उस वक्त आईपी मुगलमॉल सिनेमाहॉल के बाहर खड़ी है.इससे मदद लेते हुए हमने यूपी के चंदौली जिले के मुगल मॉल में मौजूद आईपी मॉल केमैनेजर विशाल तिवारी से संपर्क किया. उन्होंने वायरल दावे का खंडन किया. विशाल नेहमें बताया, “यह घटना 6 सितंबर की रात करीब 10:30 बजे की है. हमारे सिनेमाहॉल मेंरात 10 बजकर 10 मिनट पर आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल-2’ फिल्म का शो निर्धारितथा. लेकिन शो शुरू होने के वक्त केवल चार लोगों ने ही अपने टिकट बुक किए थे. जबतककम से कम 10 लोग शो के टिकट नहीं खरीदते, हम फिल्म नहीं चलाते. इस कारण हमें शोकैंसिल करना पड़ा. वीडियो में नज़र आ रही महिला की नाराजगी शो कैंसिल होने के कारणथी. ”उन्होंने आगे बताया, “आईपी मुगल मॉल में ‘जवान’ फिल्म का पहला शो 7 सितंबर को सुबह9 बजे शुरू हुआ था. इस कारण यह कहना गलत है कि उक्त हंगामा ‘जवान’ को लेकर था.”इसके अलावा हमें गूगल कीवर्ड सर्च करने पर ‘दैनिक भास्कर’ की एक रिपोर्ट मिली. इसकेअनुसार, घटना चंदौली जिले के आईपी मुगल मॉल की है.वहां एक युवती अपने दोस्त के साथरात में फिल्म देखने पहुंची थी. शो के रद्द होने की बात पता चलते ही युवती नेहंगामा शुरू कर दिया और उसने तुरंत पैसा वापस करने को कहा. इसपर सिनेमाहॉल केमैनेजर विशाल तिवारी ने कहा कि टिकट की ऑनलाइन बुकिंग हुई थी, ऐसे में पैसा खातेमें वापस जाएगा. इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लग सकता है. रिपोर्ट में कहीं भी फिल्म'जवान' का जिक्र नहीं है. इसके अलावा चंदौली जिले के स्थानीय पत्रकार विवेक ने भी बताया, “यह 6 सितंबर रात 10बजे के आसपास की घटना है. महिला शो कैंसिल होने के बाद पैसा रिफंड करने को लेकरअपनी नाराजगी जता रही थी. इसका फिल्म का ‘जवान’ से कोई संबंध नहीं है.”बता दें, आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल-2’ अगस्त में 25 तारीख को रिलीज हुईथी.वहीं, फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाहॉल में रिलीज हुई थी. देश के कुछ हिस्सोंमें फिल्म का पहला शो सुबह 5 बजे से शुरू हुआ था. खबरों के अनुसार, फिल्म ने पहलेदिन रिकॉर्ड तोड़ क्लेक्शन किया है. इस दौरान ‘जवान’ ने करीब 75 करोड़ रुपए की कमाईकी है. इसमें से 65 करोड़ रुपए हिंदी संस्करण से आए हैं.नतीजाकुलमिलाकर, हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला. वायरल वीडियो में नज़र आ रहीघटना 6 सितंबर की रात की है, उस वक्त फिल्म ‘जवान’ रिलीज नहीं हुई थी.(उदय गुप्ता के इनपुट्स के साथ)पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.