The Lallantop
X
Advertisement

पाकिस्तान के एयरबेस में घुसे आतंकी मारे गए, लेकिन जलते फाइटर जेट वाले वीडियो का सच क्या है?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक फाइटर जेट आग में जलता हुआ नज़र आ रहा है. दावा किया जा रहा कि ये पाकिस्तान में आज हुए हमले का है.

Advertisement
pakistan mianwali airbase attack terrorist old video
इस जलते फाइटर प्लेन का वीडियो वायरल है (तस्वीर: सोशल मीडिया)
pic
शुभम सिंह
4 नवंबर 2023 (Published: 20:10 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दावा:

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मियांवाली वायुसेना (Mianwali Airbase) अड्डे पर हमला हो गया. इस हमले को आत्माघाती हमलावरों ने अंजाम दिया. पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई की और 9 आतंकवादी मार गिराये. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक फाइटर विमान (जेट) आग में जलता हुआ नज़र आ रहा है. दावा किया जा रहा कि ये पाकिस्तान में आज हुए हमले का है.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X” (पहले ट्विटर) पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर करके इसे आज हुए हमले का बताया है. 

पाकिस्तानी एयरबेस पर हमले का बताया गया वीडियो

एक यूजर ने फाइटर जेट में लगी आग वाले वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 

“पाकिस्तान के पंजाब में मियांवाली मिलिट्री एयरबेस पर हुए आतंकी हमले की हम सभी भारतीय रॉष्ट्रीय स्तर पर आलोचना करते हैं. पाकिस्तानी सेना को काफी नुकसान पहुंचा है. कई विमान नष्ट हो गए हैं. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने ली है.”

पाकिस्तानी एयरबेस पर हमले का बताकर शेयर किए गए वीडियो का स्क्रीनशॉट
पड़ताल

‘दी लल्लनटॉप’ की तहकीकात में जलते हुए फाइटर जेट वाला वीडियो पुराना निकला.

सच्चाई जानने के लिए हमने वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया. हमें इंडिया टुडे के पत्रकार शिव अरूर का 9 मई 2023 को किया गया एक ट्वीट मिला. इसमें वायरल वीडियो मौजूद है. शिव ने अपने ट्वीट के कैप्शन में लिखा है, 

"पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस के बाहर चाइनीज शेनयांग एफ-6 एयरक्राफ्ट के मॉन्यूमेंट में आग लगा दी गई."


इससे मदद लेते हुए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किए. हमें Hindustan Times की वेबसाइट पर 10 मई, 2023 को छपी एक रिपोर्ट मिली. इसमें भी फाइटर जेट के वीडियो को देखा जा सकता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के गुस्साए समर्थकों ने मियांवाली एयरबेस के भीतर एक फाइटर जेट पर हमला कर दिया था. रिपोर्ट में बताया गया है कि यह चीनी शेनयांग एफ-6 का डमी एयरक्राफ्ट था. 

Hindustan Times की खबर का स्क्रीनशॉट

बता दें, पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को 9 मई 2023 को भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद उनके समर्थकों ने देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू किए थे. 

कुछ उर्दू कीवर्ड सर्च करने पर पता चला कि मई 2023 में मरियम नवाज़ शरीफ ने भी गलत दावे के साथ एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें इस जलते हुए फाइटर प्लेन का जिक्र था. मरियम ने अपनी पोस्ट में बताया था कि जिस प्लेन में आग लगाई गई है उसे पाकिस्तान के पूर्व फाइटर पायलट एमएम आलम उड़ाते थे. तब पाकिस्तान की प्रमुख मीडिया वेबसाइट GeoTV ने मरियम के दावे की पड़ताल करते हुए उसे भ्रामक बताया था.  


नतीजा

कुलमिलाकर, जलते हुए फाइटर जेट का वीडियो 5 महीने पुराना है. इसे आज हुए हमले का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement