योगी ने महाराष्ट्र में बुलडोजर पर किया प्रचार? वीडियो वायरल होते ही फर्जीवाड़ा पकड़ा गया
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें भगवा कपड़े पहने एक व्यक्ति बुलडोज़र पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में नज़र आ रहे व्यक्ति यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटिंग को अब 10 दिन से भी कम समय बचा है. तमाम दावों और अनुमानों के बीच राजनीतिक दल अपनी जोर आजमाइश में लगे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें भगवा वस्त्र धारण किए एक व्यक्ति बुलडोज़र पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रहा है. दावा किया जा रहा कि वीडियो में नज़र आ रहे व्यक्ति यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हैं.
कृष्णा नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर योगी का वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा,“विश्वप्रसिद्ध बुलडोजर बाबा रामराज्य में अपने बुलडोजर पर सवार होकर चुनावी प्रचार कर रहे हैं. बुलडोजर पर अखण्ड सनातन हिन्दू राष्ट्र का नक्शा भी लगा हुआ है. जिन देशों को इस अखण्ड सनातन हिन्दू राष्ट्र के नक्शे में शामिल किया गया है, उम्मीद है वो कोई विरोध नही करेंगे.”
इसके अलावा कई अन्य यूजर्स भी वीडियो में नज़र आ रहे शख्स को योगी आदित्यनाथ बताकर शेयर कर रहे हैं. इन पोस्ट को आप यहां और यहां देख सकते हैं.
पड़तालक्या योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र में बुलडोजर पर खड़े होकर प्रचार किया? अगर नहीं तो, वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है? इसका पता लगाने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किए. हमें मराठी अखबार ‘लोकसत्ता’ की वेबसाइट पर 7 नवंबर को छपी एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब मौजूद है. इसके अनुसार, वायरल वीडियो में नज़र आ रहा शख्स योगी आदित्यनाथ का हमशक्ल है. दरअसल, महाराष्ट्र के अकोला जिले के मूर्तिजापूर में 6 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक सभा को संबोधित किया. ये सभा उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार विधायक हरीश पिम्पले के पक्ष में की थी. जब योगी आदित्यनाथ सभा खत्म करके वापस जाने लगे तो हरीश ने भगवा पोशाक पहने एक बीजेपी कार्यकर्ता के साथ बुलडोजर पर जुलूस निकाला.
हमने और अधिक जानकारी के लिए अंकोला में इंडिया टुडे से जुड़े स्थानीय संवाददाता धनंजय साबले से संपर्क किया. उन्होंने बताया वीडियो में नज़र आ रहे शख्स सीएम योगी आदित्यनाथ नहीं हैं. धनंजय ने हमें बताया,
“वीडियो में बीजेपी कैंडिडेट हरीश पिंपले के साथ नज़र आ रहे शख्स का नाम श्याम धूले है. वे मूर्तिजापुर के ही रहने वाले हैं. मूर्तिजापूर विधानसभा क्षेत्र में हरीश पिंपले ने 6 नवंबर को हुई सीएम योगी की सभा के बाद उनके हमशक्ल के साथ एक भव्य रैली निकाली थी.”
इसके बाद हमने योगी के हमशक्ल श्याम धूले से बात की. उन्होंने हमें अपनी फोटो भी भेजी.
उन्होंने इसकी पुष्टि की कि वे बुलडोज़र पर खुद मौजूद थे. 50 वर्षीय श्याम ने कहा,
नतीजा“मैं मूर्तिजापूर का रहने वाला हूं. वीडियो में हरीश जी के साथ मैं खुद मौजूद हूं. ये सभा हमारे विधानसभा क्षेत्र में हुई थी.”
कुल मिलाकर, हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि सीएम योगी आदित्यनाथ का बुलडोजपर पर खड़े होकर महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करने का दावा भ्रामक है. वीडियो में नज़र आ रहा व्यक्ति सीएम योगी आदित्यनाथ नहीं हैं.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
वीडियो: महाराष्ट्र में बीजेपी और महाविकास अघाड़ी ने जारी किया घोषणापत्र, वोटर्स से कौन से बड़े वादे किए गए?