पड़ताल: TMC नेता कीर्ति आजाद ने बंगाल में बीजेपी नेता पर हमले के वीडियो को शेयर कर भ्रम फैलाया
उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में अभी विधानसभा चुनाव का माहौल है. 10 फरवरी 2022 को यूपी में पहले चरण के दौरान 11 जिलों की 58 सीटों के लिए मतदान हुआ. इस बीच यूपी में ही अलग-अलग जगहों से नेताओं के विरोध की खबरें और वीडियोज़ लगातार सामने आ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में अभी विधानसभा चुनाव का माहौल है. 10 फरवरी 2022 को यूपी में पहले चरण के दौरान 11 जिलों की 58 सीटों के लिए मतदान हुआ. इस बीच यूपी में ही अलग-अलग जगहों से नेताओं के विरोध की खबरें और वीडियोज़ लगातार सामने आ रहे हैं. 12 फरवरी 2022 को तृणमूल कांग्रेस के नेता कीर्ति आजाद ने एक व्यक्ति के विरोध का वीडियो ट्वीट
किया था. 30 सेकेंड के इस वीडियो में एक व्यक्ति दिख रहा है. उसके गले में भगवा गमछा है. उसके पीछे आक्रामक भीड़ नज़र आ रही है. कीर्ति ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, (आर्काइव
)
'गांव गांव में जूतों की बौछार चल रही है, टीवी पर लेकिन 300 पार चल रही है.'
गांव गांव में जूतों की बौछार चल रही है
टीवी पर लेकिन 300 पार चल रही है pic.twitter.com/pvn4uVpMLJ
— Kirti Azad (@KirtiAzaad) February 12, 2022
हालांकि, कीर्ति आजाद ने वीडियो के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. लेकिन कैप्शन में '300 पार' देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कीर्ति आजाद ने बीजेपी पर तंज कसा है. कारण, बीजेपी और उससे जुड़े नेता
अक्सर यूपी में 300 से ज्यादा सीटें जीतने की बात करते हैं. ऐसा पहली बार नहीं है कि इस वीडियो को यूपी चुनाव से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. इससे पहले वायरल वीडियो को बीजेपी नेता और यूपी सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से जोड़कर शेयर किया था. फेसबुक यूज़र Jaidev Saharan ने वायरल वीडियो को शेयर
कर लिखा,
Bjp के ऊर्जा मंत्री श्रींकात की जनता ने ऊर्जा और गर्मी दोनों बड़ा दी
फेसबुक पर वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट.
इसके अलावा पड़ताल की वॉटसऐप हेल्पलाइन पर भी लल्लनटॉप के कई पाठकों ने वायरल वीडियो की सच्चाई जाननी चाही है.
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए 'दी लल्लनटॉप' ने पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला. वायरल वीडियो यूपी का नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल का है. सबसे पहले हमने कीर्ति आजाद के ट्वीट पर कमेंट को देखा. कमेंट में एक ट्विटर यूज़र ने वायरल वीडियो को पश्चिम बंगाल का बताया. (आर्काइव
)
TMC leader @KirtiAzaad
using old video of West Bengal TMC goons attacking BJP leader, UP villagers attacking BJP leader. While he was trying to defame BJP, he ended up exposing TMC and condition of West Bengal. pic.twitter.com/S1TwKirJBU
— Facts (@BefittingFacts) February 12, 2022
यहां से क्लू लेकर जब हमने इंटरनेट पर कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया तो यूट्यूब पर वायरल वीडियो का लंबा वर्ज़न मिला. इस वीडियो को Nandighosha TV नामक यूट्यूब चैनल ने 29 अप्रैल 2021 को अपलोड
किया था. वीडियो का टाइटल अंग्रेजी में है, जिसका हिंदी अनुवाद है-
'धरमपुर के ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी को खदेड़ा और गांव से भगाया'
Nandighosha TV ने अपने फेसबुक पेज से वायरल वीडियो
को 29 अप्रैल 2021 को शेयर किया था. यहां पर वीडियो को पश्चिम बंगाल का बताया गया है.
सर्च के दौरान हमें एबीपी आनंद की 29 अप्रैल 2021 की एक रिपोर्ट
भी मिली. एबीपी आनंद की रिपोर्ट के मुताबिक,
'हिंसा की घटना पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर शहर की है. बोलपुर में इलामबाजार के धरमपुर में बीजेपी उम्मीदवार अनिर्बान गंगोपाध्याय की कार के साथ तोड़फोड़ की गई. इस दौरान कथित तौर पर, भाजपा के जवाबी हमले में 4 कार्यकर्ता घायल हो गए.'
बीजेपी नेता अनिर्बान गांगुली ने कीर्ति आजाद के ट्वीट को री-ट्वीट कर अपनी सफाई दी.
Hi Kirti, amusing to see that you,Bhagwat Jha Azad’s son,can’t distinguish between the hinterlands of #WestBengal
& #UttarPradesh
!This is clip of a jihadi attack engineered by TMC on me on Election Day, April 30 2021.Having become a FAMILY DOORMAT you have lost your rationality! https://t.co/qfkH1XGlV4
— Dr. Anirban Ganguly (@anirbanganguly) February 12, 2022
घटना की विस्तृत जानकारी के लिए 'दी लल्लनटॉप' ने बीजेपी नेता अनिर्बान गांगुली से संपर्क किया. अनिर्बान ने बताया,
'ये वीडियो 29 अप्रैल 2021 का है, तब पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का आखिरी चरण चल रहा था. उस समय मैं बोलपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी का उम्मीदवार था. चुनाव के दिन मैं इलामबाजार इलाके में अपने बूथ पर घूम रहा था. तभी इलामबाजार में एक ऐसी परिस्थिति बनी कि जहां एसटी महिलाओं को वोट डालने से रोका जा रहा था. वहां टीएमसी के गुंडे एसटी महिलाओं को वोट डालने से रोक रहे थे. कुछ महिलाएं ने आकर वोट दिया भी तो वे वोट डालकर वहां से निकल नहीं पा रही थीं. मुझे जैसे ही इस बारे में सूचना मिली मैं घटनास्थल पर पहुंचा. मैंने देखा कि टीएमसी के करीब 300 कार्यकर्ता एक्जिट रूट को ब्लॉक कर नारेबाजी कर रहे थे. उनके पास बांस के डंडों के अलावा भारी मात्रा में हथियार थे. उनकी कोशिश थी कि किसी तरह से मतदान की प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सके. हम लोग जब वहां से निकल रहे थे तो टीएमसी के लोग हमारी तरफ भी बढ़ने लगे. जब सिक्योरिटी के लोग मुझे वहां से निकालने की कोशिश कर रहे थे तब इन लोगों ने मुझ पर हमला कर दिया था. फिलहाल जिस संदर्भ में कीर्ति आजाद ने इस वीडियो को शेयर किया है वो गलत है. कीर्ति आजाद खुद टीएमसी के नेता हैं और उन्हें यूपी और बंगाल का फर्क नहीं पता है.'
हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ. वायरल वीडियो यूपी का नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का है. वीडियो 29 अप्रैल 2021 को बोलपुर विधानसभा क्षेत्र के इलामबाजार इलाके में बीजेपी उम्मीदवार अनिर्बान गांगुली पर हमले से जुड़ा हुआ है. अनिर्बान गांगुली के मुताबिक, वायरल वीडियो में दिख रहे लोग टीएमसी के कार्यकर्ता है जिन्होंने वोटिंग वाले दिन उन पर हमला किया था.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
और फेसबुक लिंक
पर क्लिक करें.