कतर एयरवेज़ का बताकर सोशल मीडिया पर ट्वीट वायरल लेकिन सच क्या है?
सोशल मीडिया पर कतर एयरवेज़ से जोड़कर ट्वीट वायरल हो रहे हैं.
भारत में बीते दो दिनों में ट्विटर पर दो ट्रेंड जमकर चले. पहला #BycottQatarAirways और दूसरा #BoycottQatarAirways. पहले दिन चला #BycottQatarAirways फिर लोगों ने याद दिलाया कि Boycott की स्पेलिंग गलत है. इसके बाद सही स्पेलिंग वाला #BoycottQatarAirways ट्रेंड हुआ.
अब कतर एयरवेज़ से जोड़कर कुछ ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट वायरल हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स इन ट्वीट्स को बॉयकॉट कतर एयरवेज़ हैशटैग पर कतर एयरवेज़ का जवाब बताकर शेयर कर रहे हैं.
पहले ट्वीट के स्क्रीनशॉट में अंग्रेजी में लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद है-
पहले बॉयकॉट का सही उच्चारण करना सीखो.
दूसरे ट्वीट के स्क्रीनशॉट में लिखी भाषा हिन्दी है लेकिन उच्चारण का पूरा ख्याल रखा गया है,
*** वालो, Boycott लिखना तुमको आती नहीं और हमारा बॉयकॉट करती.
तीसरा स्क्रीनशॉट एक रिएक्शन ट्वीट है जिसमें #BycottQatarAirways पर कतर एयरवेज़ के ट्वीट के हवाले से Hehe लिखा दिखाया गया है.
इन तीन के अलावा और भी कई स्क्रीनशॉट कतर एयरवेज़ के दावे के साथ वायरल हो रहे हैं.
पड़ताल
'दी लल्लनटॉप' ने जब वायरल स्क्रीनशॉट्स की पड़ताल की तो ये सारे स्क्रीनशॉट्स फर्जी निकले.
वायरल ट्वीट्स का सच जानने के लिए हमने सबसे पहले कतर एयरवेज़ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को खंगाला. सर्च के दौरान हमें कतर एयरवेज़ के अकाउंट से एक भी ट्वीट ऐसा नहीं मिला जो वायरल ट्वीट्स से मेल खाता हो. आगे हमने ट्वीट्स एंड रिप्लाई सेक्शन में वायरल ट्वीट को खोजा तो हमें कुछ नहीं मिला.
इसके बाद हमने आर्काइव करने वाली वेबसाइट Wayback Machine और Archive today पर कतर एयरवेज़ के अकाउंट को सर्च किया. हमें इन दोनों वेबसाइट पर एक भी ऐसा आर्काइव ट्वीट नहीं मिला जो वायरल ट्वीट्स से मिलता-जुलता हो.
वायरल हो रहे ट्वीट्स में कुछ बेसिक मिस्टेक्स भी हैं. जैसे ट्वीट में प्रोफाइल पिक्चर और टेक्स्ट का एलाइनमेंट वैसा नहीं है जैसा एक नॉर्मल ट्वीट में है. इसके अलावा असली ट्वीट और वायरल ट्वीट के टेक्स्ट में फॉन्ट का अंतर भी साफ तौर पर देखा जा सकता है.
साफ है वायरल ट्वीट्स का कतर एयरवेज़ से लेना-देना नहीं है.
क्या है #BoycottQatarAirways की कहानी?दरअसल बीते दिनों बीजेपी प्रवक्ता रहीं नुपुर शर्मा ने एक न्यूज़ चैनल पर पैगंबर मोहम्मद के लिए कथित रूप से अभद्र टिप्पणी की थी. मामला सामने आने के बाद अरब और मुस्लिम बहुल देशों ने कड़ी नाराजगी जताई. इन्हीं देशों में कतर भी शामिल है. कतर ने भारत सरकार से माफी की मांग की और भारत में एक वर्ग ट्विटर पर कतर एयरवेज़ के बॉयकॉट की बात मांग करने लगा. इसके बाद बॉयकॉट ट्रेंड पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दीं. फिलहाल बीजेपी ने नुपुर शर्मा को पार्टी और प्रवक्ता पद से सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा बीजेपी ने एक और नेता नवीन कुमार जिंदल को पैगंबर मोहम्मद पर विवादित ट्वीट के चलते पार्टी से निकाल दिया है.
नतीजाहमारी पड़ताल में कतर एयरवेज़ का बताकर शेयर हो रहे ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट फेक निकले. असल में कतर एयरवेज़ के ट्विटर अकाउंट से ऐसे ट्वीट कभी नहीं किए गए. पड़ताल के दौरान हमें कतर एयरवेज़ का एक बॉयकॉट वाले ट्वीट का रिप्लाई करते हुए एक ट्वीट भी मिला. इस ट्वीट में मदद की बात कही गई है और इसकी भाषा वायरल ट्वीट से बिल्कुल अलग है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
वीडियो: कश्मीर में तिरंगे का अपमान और गाय काटने का दावा वायरल