हॉलीवुड की ये बड़ी एक्ट्रेस इज़रायल-हमास जंग में लड़ने उतरी?
हॉलीवुड एक्ट्रेस Gal Gadot की एक तस्वीर वायरल है. कहा जा रहा है कि उन्होंने इज़रायल हमास युद्ध के बीच इज़रायली सेना जॉइन कर ली है.
इज़रायली सेना और हमास चरमपंथियों (Israel Hamas Conflict) के बीच जारी जंग को लगभग एक महीना होने वाला है. हमास के हमले में 1400 से ज़्यादा लोगों की जान गई और 200 से ज़्यादा अगवा हुए. जवाब में गाज़ा पर इज़रायली आक्रमण भी अब तक 9 हजार से ज़्यादा जानें ले चुका है.
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई फिल्मी सितारों ने इज़रायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर अपनी राय सामने रखी है. लगभग सभी ने शांति बनाने की अपील की है. इसी बीच दावा है कि हॉलीवुड अभिनेत्री Gal Gadot भी इज़रायली सेना के साथ जंग में उतर गई हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक यूजर ने लिखा,
“हॉलीवुड मूवी ‘वंडर वुमन’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली इज़रायली अभिनेत्री गैल गडोट सेना में अपनी सेवाएं देने आ गई हैं.”
इस दावे को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है.
पड़तालदी लल्लनटॉप की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला. गैल गडोट की वायरल तस्वीर वर्षों पुरानी है.
सच्चाई जानने के लिए हमने तस्वीर ढूंढ़ने वाली साइट ‘TinEye’ पर इसे सर्च किया. हमें एक इज़रायली वेबसाइट पर 2017 में छपी रिपोर्ट में यह तस्वीर मिली. इसके बारे में लिखा गया है,
‘’गैल गडोट आईडीएफ के इंडक्शन सेंटर में.''
इस तस्वीर का क्रेडिट Shaul Golan और Yedioth Ahronoth को दिया गया है.
यह तस्वीर हमें ‘Yedioth Ahronoth’ के साल 2017 में किए गए एक ट्वीट में भी मिली. जहां गैल गडोट को टैग करके लिखा गया,
‘’इज़रायली सेना में पहले दिन की तस्वीर.''
इससे यह स्पष्ट है कि गैल गडोट की अब वायरल हो रही तस्वीर वर्षों पुरानी है और कम से कम 6 साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है.
खोजबीन के दौरान हमें ‘Jewish Breaking News’ की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट में भी यह तस्वीर मिली. जहां बताया गया है कि गैल गडोट का जन्म और परवरिश इज़राइल में हुआ था. साल 2004 में उन्होंने मिस इज़राइल का ताज जीता था. इसके बाद उन्होंने इज़राइल की सेना में दो साल तक अपनी सेवाएं दीं थीं, क्योंकि इज़रायल में ऐसा करना अनिवार्य है. गैल गडोट ने स्कूल के दिनों के बाद इज़रायली सेना में सेवाएं देने की बात साल 2017 में दिए एक इंटरव्यू में भी बताई है.
बता दें, गैल गडोट ने बीते दिनों इज़रायल के समर्थन में कई पोस्ट लिखे हैं. उन्होंने पिछले हफ्ते एक पोस्ट शेयर करके अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से इज़रायली बंधकों को हमास के चंगुल से छुड़ाने की अपील की थी. गडोट की अगस्त में फिल्म भी आई थी ‘हॉर्ट ऑफ स्टोन’. इसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी अभिनय किया था.
नतीजाकुलमिलाकर, हमारी पड़ताल में निकला कि हॉलीवुड अभिनेत्री गल गडोट की वर्षों पुरानी तस्वीर को इज़रायल हमास जंग से जोड़कर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.