The Lallantop
Advertisement

पड़ताल: वैष्णो देवी मंदिर के रास्ते में बाघ घूमने का दावा कितना सही है?

दावा है कि इंसान लॉकडाउन के दौरान घरों में हैं, ऐसे में 'माता के शेर' ने दर्शन दिया है.

Advertisement
Img The Lallantop
वायरल हो रहे दावे की सच्चाई क्या है?
pic
अभिषेक
15 अप्रैल 2020 (Updated: 15 अप्रैल 2020, 17:30 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दावा
सोशल मीडिया पर खाली सड़क पर तेंदुए के घूमने का वीडियो शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो वैष्णो देवी का है.
फ़ेसबुक यूजर हिमांशु रंजन ने पोस्ट (आर्काइव लिंक)
किया,
🚩 जय माता दी 🚩
लॉक डाउन के कारण यात्रियों की आवाजाही नहीं होने पर माता वैष्णो देवी में अर्द्धकुवारी में माता के शेर ने दिए दर्शन !
🙏 जय माता दी 🙏
🚩 जय माता दी 🚩
लॉक डाउन के कारण यात्रियों की आवाजाही नहीं होने पर माता वैष्णो देवी में अर्द्धकुवारी में माता के शेर ने दिए दर्शन !
🙏 जय माता दी 🙏
Posted by Himanshu Ranjan
on Tuesday, 14 April 2020
इस वीडियो को चार सौ से अधिक बार शेयर किया जा चुका है. यूट्यूब पर भी कई चैनलों ने इस वीडियो 
को वैष्णो देवी का बताकर अपलोड किया है.

पड़ताल
‘दी लल्लनटॉप’ ने इस वायरल वीडियो की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में ये दावा भ्रामक निकला.
हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें लाइव हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट
 (आर्काइव लिंक)
मिली. 13 अप्रैल, 2020 को पब्लिश हुई इस रिपोर्ट का टाइटल है,
लॉकडाउन के बीच मसूरी की सड़कों पर घूमता दिखाई दिया बाघ, देखें VIDEO.
इस रिपोर्ट के अंदर बाघ के टहलने का सेम वीडियो भी मिला, जिसे वैष्णो देवी के पास अर्धकुंवारी का बताकर शेयर किया जा रहा है. दोनों ही वीडियो में दिख रही सड़क, लाइट, साइन बोर्ड आदि एक जैसे ही हैं. रिपोर्ट के अनुसार, बाघ को मसूरी के वुडस्टॉक स्कूल के पास सड़क पर टहलते देखा गया. हालांकि, बाघ ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया.
(बाईं तरफ़ वायरल वीडियो का फ़्रेम है. दाईं तरफ़ वीडियो रिपोर्ट का)
(बाईं तरफ़ वायरल वीडियो का फ़्रेम है. दाईं तरफ़ वीडियो रिपोर्ट का)

13 अप्रैल की टाइम्स ऑफ़ इंडिया
की रिपोर्ट में भी इस घटना की पुष्टि की गई है.

फ़ेसबुक यूजर पल्लवी शरीन (आर्काइव लिंक)
ने भी वायरल हो रहे दावे को ग़लत बताया था. उन्होंने दावा किया कि वैष्णो देवी का बताया जा रहा वीडियो असल में मसूरी का है. हमारी पड़ताल में उनका दावा सही साबित हुआ.
A fake news is being spread on many portals that a leopard was spotted on way to Shri Mata Vaishno Devi shrine. The...
Posted by Pallavi Sareen
on Tuesday, 14 April 2020
नतीजा
वैष्णो देवी के पास अर्द्धकुंवारी में शेर के टहलने का दावा करने वाला वीडियो असल में उत्तराखंड के मसूरी का है. ये घटना लॉकडाउन के दौरान की ही है, लेकिन जगह को लेकर ग़लत दावा किया जा रहा है.

अगर आपको भी किसी ख़बर पर शक है तो हमें मेल करें- padtaalmail@gmail.com
पर.
हम दावे की पड़ताल करेंगे और आप तक सच पहुंचाएंगे.

कोरोना वायरस से जुड़ी हर बड़ी वायरल जानकारी की पड़ताल हम कर रहे हैं.इस लिंक पर क्लिक करके जानिए वायरल दावों की सच्चाई.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement