पड़ताल: क्या BJP नेता नितिन गडकरी ने ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों पर खुशी जता दी?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
Advertisement
दावा
सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का एक वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में नितिन गडकरी बोल रहे हैं-
"सबसे पहले मुझे बहुत खुशी है कि कोविड में इस समय हमारे देश में अनेक लोगों को ऑक्सीजन की कमी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी."फेसबुक यूज़र घनश्याम फुलारा
ने वायरल वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है-
"ये क्या बोल गए नितिन गडकरी जी. खुशी है कि कोविड में ऑक्सीजन की कमी से अनेक लोगों को जान गंवानी पड़ी."
ये क्या बोल गए नितिन गडकरी जी ... खुशी है कि कोविड में ऑक्सीजन की कमी से अनेक लोगों को जान गंवानी पड़ी ..
Posted by Ghanshyam Fulara
on Friday, 11 June 2021
(आर्काइव
)
ट्विटर यूज़र Faizal Peraje)
ने भी वायरल वीडियो ट्वीट किया है.
(आर्काइवWhat...?! What...?!!#Covid19
— Faizal Peraje (@Faizal_Peraje) June 11, 2021
#COVIDSecondWave
#OxygenShortage
#NitinGadkari
pic.twitter.com/uODtQKVZTR
)
फेसबुक यूज़र संजय झा
ने नितिन गडकरी के इस बयान पर अख़बार में छपी एक खबर की कटिंग पोस्ट की है. साथ में लिखा है-
"भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री का बयान. शर्म की बात है."
भारत सरकार के केन्द्रिय मंत्री का बयान । शर्म की बात है
Posted by Sanjay Jha
on Wednesday, 9 June 2021
) पड़ताल 'दी लल्लनटॉप' ने नितिन गडकरी के वायरल बयान की पड़ताल की. ये बात सही है कि गडकरी ने ही ये शब्द बोले हैं, लेकिन पूरा वीडियो देखने पर पता चलता है कि वे भूलवश गलत शब्दों का प्रयोग कर गए हैं. प्रयागराज में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वो ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने की बात कर रहे थे.
कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें नितिन गडकरी के इस भाषण का पूरा वीडियो 'TV 1 India Live
' नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला. 9 जून 2021 को अपलोड किए गए इस वीडियो का टाइटल है-
"ऑक्सीजन प्लांट की आधारशिला रखते नितिन गडकरी"नितिन गडकरी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए बोलते हैं-
"सबसे पहले मुझे बहुत खुशी है कि कोविड में इस समय हमारे देश में अनेक लोगों को ऑक्सीजन की कमी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी. ऑक्सीजन जो हमें मिलता है, कुछ जिले में हवा से ऑक्सीजन तैयार करने की दो बड़ी कंपनियां हैं. वो हमें लिक्विड ऑक्सीजन देती है और उस ऑक्सीजन को फिर कम्प्रेस करके सिलेंडर में डालकर वो फिर अस्पताल में मिलता है."
नितिन गडकरी का पूरा भाषण सुनने पर पता चलता है कि वो ये बता रहे हैं कि कैसे कोरोना के तीसरे और चौथे वेव से लड़ने की तैयारी करनी है. वो जिलों को ऑक्सीजन सप्लाई में आत्मनिर्भर बनाने और अस्पतालों में बेड्स बढ़ाने की बाते कर रहे हैं. (आर्काइव
)
हमें 'न्यूज़ 18
' की वेबसाइट पर 9 जून 2021 की एक ख़बर भी मिली. ख़बर के मुताबिक़,
9 जून को नितिन गडकरी ने प्रयागराज में ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन किया था. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उनकी जुबान फिसल गई. हालांकि जैसे ही गडकरी को अपनी भूल का एहसास हुआ उन्होंने संभलते हुए कहा कि किसी को तीन से चार लीटर ऑक्सीन, तो किसी को तीन मिनट में 20 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत होती है. ऐसे में सभी जिलों को ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर होना होगा.
न्यूज 18 की रिपोर्ट.
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, यूपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और BJP नेता महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद थे. (आर्काइव
) नतीजा हमारी पड़ताल में नितिन गडकरी का ऑक्सीजन की कमी से हुई कोरोना मौतों पर खुशी जताने का दावा करता वीडियो अधूरा सच साबित हुआ. पूरा वीडियो देखने पर पता चलता है कि गडकरी ने भूलवश ये बात कह दी. गडकरी का पूरा बयान सुनने पर पता चलता है कि वो ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने संबंधी बातें कर रहे थे.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
करें.ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
और फेसबुक लिंक
पर क्लिक करें.