पड़ताल: राशन कार्ड में दलाली का आरोप लगाती महिलाओं ने अमरोहा के BJP विधायक को पीट दिया?
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में नेता जी का कुर्ता फटा नज़र आ रहा है.
Advertisement
दावा
सोशल मीडिया पर एक शख़्स की दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं. एक तस्वीर में शख़्स का कुर्ता फटा है और दूसरी तस्वीर में कुछ महिलाएं उसके साथ हाथापाई कर रही हैं.
सोशल मीडिया यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि वायरल तस्वीर में दिख रहा शख़्स उत्तर प्रदेश के अमरोहा से BJP के विधायक है.
फेसबुक यूज़र फहीम अहमद
ने वायरल तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है-
(आर्काइव
)
ट्विटर यूज़र सृष्टि)
ने भी वायरल तस्वीरों के साथ यही दावा ट्वीट किया है.
(आर्काइवब्रेकिंग न्यूज़
उत्तर प्रदेश में अमरोहा के बीजेपी के विधायक को महिलाओं ने जूते ,चप्पल, व लाठी से पिटाई कर दी है।।
जिसकी हम नरम लहजे में निंदा करते हैं।।
साथ ही राहुल गांधी जी की भविष्यवाणी सही साबित होती दिख रही है।।Gabraiye nhi abhi aur pele jaige pic.twitter.com/gpyDw9fS68
— Srishti (@Srishti_4912) June 6, 2021
)
इसी तरह के तमाम दावे इन तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हैं. पड़ताल 'दी लल्लनटॉप' ने वायरल तस्वीर की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में अमरोहा से BJP के कथित विधायक से मारपीट होने का दावा भ्रामक निकला. वायरल तस्वीर जून 2018 की है और तस्वीर में दिख रहे शख़्स का नाम मदन वर्मा हैं. मदन विधायक नहीं हैं.
कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें स्थानीय न्यूज़ वेबसाइट 'GAJRAULA TIMES
' की 5 जून 2018 एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के मुताबिक़,
'अमरोहा जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होने उत्तर प्रदेश सरकार के तत्कालीन कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान और ओम प्रकाश राजभर अमरोहा आए थे. इसी बीच कलेक्ट्रेट के बाहर कुछ महिलाएं राशन कार्ड में गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन कर रही थीं. मीटिंग के बाद जब नेता बाहर आए तो महिलाओं ने उनसे राशन कार्ड में हो रही धांधली की शिकायत की. तभी एक स्थानीय BJP नेता मदन वर्मा से महिलाओं की नोकझोंक शुरू हो गई. गुस्साईं महिलाओं ने मदन वर्मा के कपड़े फाड़ दिए और उनके साथ मारपीट भी की. पुलिस की मदद से मदन वर्मा को छुड़ाया गया.'
GAJRAULA TIMES की 5 जून 2018 की रिपोर्ट में वायरल तस्वीरें.
(आर्काइव
)
हमें वायरल तस्वीर से जुड़ी ख़बर का वीडियो 'न्यूज़ 18
' के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी मिला. 6 जून 2018 को अपलोड किए गए इस वीडियो रिपोर्ट में बताया गया कि वायरल हो रही तस्वीरों में दिख रहे शख़्स का नाम मदन वर्मा है, जो अमरोहा के लोकल BJP नेता हैं. रिपोर्ट के मुताबिक़, महिलाओं ने मदन वर्मा पर राशन कार्ड में दलाली के आरोप लगाए और उनके साथ मारपीट की.
(आर्काइव
)
मदन वर्मा के सोशल मीडिया
अकाउंट्स
के मुताबिक़, वो वर्तमान में पलौला सहकारी समिति के चेयरमैन और BJP के डिडौली मंडल के अध्यक्ष हैं.
वर्तमान में अमरोहा से समाजवादी पार्टी के महबूब अली
विधायक हैं. 2017 के चुनाव में उन्होंने BSP के नौशाद अली को हराया था. BJP के उम्मीदवार डॉ. कुंवर सैनी इस चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे थे. नतीजा हमारी पड़ताल में सोशल मीडिया पर अमरोहा से BJP विधायक के साथ मारपीट की घटना का दावा करती तस्वीरें भ्रामक निकलीं. जून 2018 में BJP के एक स्थानीय नेता मदन वर्मा से महिलाओं ने मारपीट की थी, जिसकी तस्वीरों को अब BJP विधायक की तस्वीरें बता कर वायरल किया जा रहा है. वर्तमान में अमरोहा विधानसभा सीट से BJP नहीं समाजवादी पार्टी के महबूब अली विधायक हैं.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
करें.ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
और फेसबुक लिंक
पर क्लिक करें.