The Lallantop
Advertisement

पड़ताल: अमेरिकी सेना के बचे हेलिकॉप्टर्स तालिबान को मिले तो वे इन्हें सड़क पर दौड़ाने लग गए?

सोशल मीडिया पर दावा करता वीडियो वायरल है.

Advertisement
taliban fact check
वायरल दावा.
pic
रजत
2 सितंबर 2021 (Updated: 1 जून 2022, 13:19 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दावा

अमेरिका और नाटो सेनाओं के अफ़गानिस्तान से लौटने के बाद तालिबान पूरी तरह से सत्ता में है. इसका एक मतलब ये भी है कि अफगान आर्मी के हथियार भी अब उनके कब्ज़े में होंगे.
बहुत सारे हथियार और जंगी साज़ोसामान जैसे- फाइटर प्लेन, हेलिकॉप्टर, तोपें, Humvee वीकल वगैरह तो अमेरिका
भी छोड़ आया है. हालांकि अमेरिका दावा कर रहा है कि उसने इस साज़ोसामान क्षतिग्रस्त कर दिया है ताकि तालिबान इनका इस्तेमाल ना कर पाएं.
इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सिंगल लेन रोड पर एक हेलिकॉप्टर चल रहा है. क़रीब 17 सेकेंड की इस वीडियो क्लिप में हेलिकॉप्टर उड़ने की बजाय सड़क पर चल रहा है. चला क्या, मानो झूम ही रहा है. क़रीब से देखने पर लगता है मानो हेलिकॉप्टर को किसी दूसरे वाहन की मदद से खींचा जा रहा हो.
सोशल मीडिया यूज़र्स दावा कर
रहे हैं कि इस हेलिकॉप्टर को तालिबान चला रहे हैं. An Idiot Friend नाम का एक पेज ने लिखा (आर्काइव
) -

अमेरिका के एक दिन पहले ही काबुल एयरपोर्ट खाली करने के बाद.. लख्तेजिगर तालिबानी रोड पर हेलीकॉप्टर चलाना सीख रहे हैं। इसमें घबराना नहीं है..

Talibanies are driving the helicopter on the road...
अमेरिका के एक दिन पहले ही काबुल एयरपोर्ट खाली करने के बाद.. लख्तेजिगर तालिबानी रोड पर हेलीकॉप्टर चलाना सीख रहे हैं। इसमें घबराना नहीं है..
Posted by An Idiot
on Tuesday, 31 August 2021

ऐसा ही दावा ट्विटर पर भी किया जा रहा
है.

पड़ताल

हमने दावे की पड़ताल की. ये घटना अफ़ग़ानिस्तान की नहीं, जंग की मार झेल रहे देश लीबिया की है.
रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिये खोजने पर हमें वियतनामी भाषा में एक वेबसाइट मिली
, जिसने इस वीडियो के एक स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल लीबिया में चल रहे संघर्ष संबंधी ख़बर में किया था.
वियतनामी वेबसाइट ज़ैटवियत पर पब्लिश हुई इसी घटना की तस्वीर और जानकारी.
वियतनामी वेबसाइट ज़ैटवियत पर पब्लिश हुई इसी घटना की तस्वीर और जानकारी.


लीबिया में अरसे से राष्ट्रीय संधि की सरकार (Government of National Accord) और लीबियन नैशनल आर्मी (Lybian National Army) के बीच संघर्ष जारी है.
एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, जून 2020 में GNA के सशस्त्र बलों ने लीबियाई नैशनल आर्मी के लड़ाकों को त्रिपोली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से खदेड़ दिया था. इस कार्रवाई में हेलिकॉप्टर्स समेत बड़ी मात्रा में हथियार GNA के हाथ लगे थे.
एक रूसी वेबसाइट Piter.tv ने भी इस वीडियो को त्रिपोली हवाई अड्डे का बताया है.
Piter Tv पर उपलब्ध वीडियो. इसमें भी वीडियो को लीबिया का बताया गया है.
Piter Tv पर उपलब्ध वीडियो. इसमें भी वीडियो को लीबिया का बताया गया है.


मध्य-पूर्व की सुरक्षा और भौगोलिक राजनीति पर नज़र रखने वाले समीक्षक इमादेद्दीन बादी ने भी 5 जून 2020 को इसी जानकारी के साथ वायरल वीडियो पोस्ट किया था.

हेलिकॉप्टर को उड़ाकर ले जाने की बजाय सड़क पर चलाकर ले जाने का ये वीडियो रोचक ज़रूर है. लेकिन इसका कोई भी अफ़ग़ान या तालिबानी कनेक्शन नहीं है.

नतीजा

हमारी पड़ताल में नतीजा निकला कि तालिबान की हेलिकॉप्टर ट्रेनिंग के नाम पर वायरल वीडियो असल में लीबिया में चल रहे सत्ता संघर्ष का है. जून 2020 की त्रिपोली, लीबिया की इस घटना के वीडियो को तालिबान और अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति के साथ जोड़कर भ्रम फैलाया जा रहा है. हालांकि ये बात सही है कि अमेरिका और नेटो सेनाओं समेत अफगानिस्तानी सेना के हथियार अब तालिबान के नियंत्रण में हैं.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
 करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
 और फेसबुक लिंक
 पर क्लिक करें.


 



पड़ताल: तालिबान से बचने के लिए अफगानिस्तानी लोग बॉर्डर खुलते ही पाकिस्तान की तरफ भागे?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement