The Lallantop
Advertisement

क्या चम्पाई सोरेन कर रहे BJP से JMM में वापसी की तैयारी? वीडियो की पूरी कहानी जान लीजिए

क्या चम्पाई सोरेन वापस JMM में शामिल होने जा रहें? क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?

Advertisement
 Champai Soren joining JMM again viral video Fact Check
क्या चम्पाई सोरेन वापस JMM में शामिल होने जा रहे हैं? (तस्वीर-x)
pic
शुभम सिंह
1 दिसंबर 2024 (Published: 15:06 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

झारखंड में हेमंत सोरेन ने बीते दिनों मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने कांग्रेस के साथ सरकार बना ली. अभी कैबिनेट का गठन नहीं हुआ है, माथापच्ची चल रही है. इसी बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता चम्पाई सोरेन का एक वीडियो वायरल है. इसमें वो राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने की बात कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा कि चम्पाई सोरेन वापस अपनी पुरानी पार्टी JMM में शामिल होने जा रहे हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर संदीप खासा नाम के यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "चम्पाई सोरेन अब JMM में घर वापसी करना चाहते हैं.पहले ये JMM छोड़कर भाजपा में गए थे और अब वापस JMM में आना चाहते हैं."

इस पोस्ट का आर्काइव लिंक आप यहां देख सकते हैं. इसी तरह के दावे अन्य यूज़र्स ने भी किए हैं. 

पड़ताल

क्या चम्पाई सोरेन वापस JMM में शामिल होने जा रहे हैं? क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई? वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें उसमें समाचार एजेंसी 'ANI' का लोगो नज़र आया. थोड़ी खोजबीन करने पर हमें यह वीडियो 'ANI' के 'एक्स' हैंडल पर मिला, जिसे 2 फ़रवरी, 2024 को पोस्ट किया गया था. इसमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन देखा जा सकता है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि झारखंड के सीएम चम्पाई सोरेन ने कहा, 

"हम राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होंगे. वह (हेमंत सोरेन) हमारी पार्टी के नेता हैं, उन्होंने राज्य के विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं और वे न्याय के लिए अपनी लड़ाई में सफल होंगे."

यानी असल वीडियो 10 महीने पुराना है. उस वक़्त चम्पाई सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री थे. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'भारत न्याय यात्रा' 5 फ़रवरी से झारखंड में शुरू होने वाली थी. चम्पाई सोरेन इसी में हिस्सा लेने की बात कर रहे थे. मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चम्पाई सोरेन ने राज्य का मुख्यमंत्री पद संभाला था. उन्होंने 2 फरवरी 2024 से 3 जुलाई 2024 तक झारखंड के 7वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया. 

इसके बाद चम्पाई सोरेन JMM का साथ छोड़कर 30 अगस्त, 2024 को बीजेपी में शामिल हो गए. झारखंड में नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में चम्पाई सोरेन कोल्हान सीट से अपनी विधायकी बचाने में तो कामयाब रहें लेकिन बीजेपी बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाई. गूगल सर्च करने पर हमें कुछ मीडिया रपटें मिली जिसमें चम्पाई सोरेन के वापस JMM में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं. लेकिन फिलहाल वे बीजेपी में ही हैं.

नतीजा

कुल मिलाकर, चम्पाई सोरेन का 10 महीने पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है. असल में वीडियो तब का है जब वे झारखंड के मुख्यमंत्री थे.

वीडियो: पड़ताल: क्या झारखंड चुनाव में बाबूलाल मरांडी ने मोदी की आलोचना की?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement