The Lallantop
Advertisement

अक्षय कुमार फैशन ब्रांड को प्रमोट कर रहे थे, किसी ने बीच में 'आई लव फिलिस्तीन' डाल दिया

वायरल वीडियो में Akshay Kumar फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं. इसे Israel Hamas Conflict से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

Advertisement
bollywood actor akshay kumar support palestine viral video fact check
दावा है कि अक्षय कुमार ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है. (तस्वीर:सोशल मीडिया)
pic
शुभम सिंह
19 अक्तूबर 2023 (Updated: 20 अक्तूबर 2023, 18:11 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दावा:

इज़रायली सेना और हमास चरमपंथियों (Israel Hamas Conflict) के बीच जारी जंग को करीब 10 दिन हो चुके हैं. इस मुद्दे पर दुनिया दो धड़ों में बंटी नज़र आ रही है. कई देशों में इज़रायल के पक्ष में तो कई जगहों पर फिलिस्तीन के समर्थन में लोगों ने प्रदर्शन भी किए हैं. 

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. इसमें बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिलिस्तीन का समर्थन करते नज़र आ रहे हैं. वे कह रहे हैं कि आई लव फिलिस्तीन.
वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि क्या अक्षय कुमार पर फिलिस्तीन का समर्थन करने पर एफआईआर होगी?

एक यूजर ने फेसबुक पर वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों पर एफआईआर हो गई है. उन्होंने सिर्फ फिलिस्तीन का समर्थन किया अभी मेरे पास एक वीडियो है जो मेरे को टिकटोक से मिली है. अभिनेता अक्षय कुमार उस वीडियो में बोल रहे हैं कि आई लव फिलिस्तीन, आई सपोर्ट फिलिस्तीन, तो क्या इससे अक्षय कुमार पर भी एफआईआर होगी?”

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने भी फेसबुक पर शेयर किया है, जिसे आप यहां देख सकते हैं. 


पड़ताल

‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में अक्षय कुमार का फिलिस्तीन को समर्थन करने का दावा भ्रामक निकला. सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किए. हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें अक्षय कुमार ने फिलिस्तीन का समर्थन किया हो.

हालांकि, बीते दिनों इज़रायल-फिलिस्तीन मसले पर अक्षय कुमार का बयान जरूर आया था. ‘इंडिया टुडे’ के साथ 11 अक्टूबर को हुई बातचीत में अक्षय से इज़रायल में हो रहे हालिया घटनाक्रम से जुड़ा सवाल पूछा गया था. इस पर अक्षय कुमार ने जवाब दिया था कि किसी भी तरह के आतंकवाद का समर्थन नहीं किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि वे वीडियो देखते हैं और जो कुछ भी हो रहा वो बहुत दुखद है. अक्षय ने चीज़ों के ठीक हो जाने की उम्मीद जताते हुए कहा कि इस तरह की हरकतें दुनिया पर असर डालती हैं और इससे लोगों के परिवारों को जो झेलना पड़ रहा वो काफी दुखद है.

इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में अक्षय से इज़रायल पर सवाल पूछा गया था.

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने इस दौरान कहीं भी फिलिस्तीन के समर्थन या विरोध में कोई बात नहीं की. इसके बाद हमने उनके सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला. हमें उनके आधिकारिक हैंडल से ऐसा कोई पोस्ट नहीं दिखा जिसमें उन्होंने फिलिस्तीन के समर्थन में कोई पोस्ट किया हो.

अब बात वायरल वीडियो की.

इसकी पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले अक्षय कुमार के इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगाला. यहां हमें 9 अगस्त को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जो वायरल वीडियो से मिलता-जुलता है. लेकिन इसमें वे अपने फैशन ब्रांड को प्रमोट करते नज़र आ रहे हैं. अक्षय इस वीडियो में बता रहे हैं कि 11 अगस्त को रिलीज होने वाली उनकी फिल्म OMG-2 के साथ उनके फैशन ब्रांड का कूपन कोड भी मिल रहा. इसमें उन्होंने फिलिस्तीन से जुड़ी कोई भी बात नहीं की है.

अभिनेता अक्षय कुमार के इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट.

दोनों वीडियो को ध्यान से देखने पर स्पष्ट है कि एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से अक्षय कुमार के असल वीडियो को हल्का सा क्रॉप करके उसमें अलग से ऑडियो जोड़ा गया है. साथ में वीडियो में अलग से टेक्स्ट भी जोड़ा गया है.

नतीजा

कुलमिलाकर, अक्षय कुमार का फिलिस्तीन के समर्थन वाला वीडियो एडिटेड है. उन्होंने फिलिस्तीन के समर्थन में ऐसा कोई वीडियो नहीं बनाया है और न ही फिलिस्तीन के समर्थन में उन्होंने कोई हालिया पोस्ट लिखी है.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement