लल्लनटॉप सिनेमा के इस इंटरव्यू में हमारी मेहमान हैं ये दिल आशिकाना और ताल जैसीफिल्मों में काम कर चुकीं जिविधा शर्मा. लल्लनटॉप की गरिमा के साथ बातचीत मेंजिविधा ने ताल में ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर, अक्षय खन्ना, अमरीश पुरी और आलोक नाथके साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि ताल से ताल मिला गानेकी शूटिंग के दौरान वह कैसे घायल हो गईं थीं. जिविधा ने ऐश्वर्या राय के साथ कामकरने के अपने अनुभव के बारे में भी बताया. इसके अलावा, उन्होंने दिलजीत दोसांझअभिनीत फिल्म द लॉयन ऑफ पंजाब की शूटिंग से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया.इसके अलावा उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के कुछ काले रहस्यों को भी उजागर किया. जिविधाने खुलासा किया कि ये दिल आशिकाना के हिट होने के बाद, लोग उन्हें ‘हॉट प्रॉपर्टी’के रूप में देखने लगे और फिल्म भूमिकाओं के लिए समझौता करने के लिए दबाव डाला. क्याबातें हुईं जिविधा शर्मा से, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.