Nitesh Tiwari की Ramayan इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है. हालही में खबर आई थी कि इस फिल्म में रावण का रोल कर रहे Yash ने फिल्म छोड़ दी है.बताया गया कि यश फिल्म में एक्टिंग करने की जगह उसे प्रोड्यूस करने वाले हैं. लेकिनऐसा नहीं होने वाला. यश फिल्म को प्रोड्यूस करने के साथ-साथ रावण के रोल में भी नज़रआएंगे.