अप्रैल 2022 में Rocking Star Yash की फिल्म KGF Chapter 2 रिलीज हुई और कोहराम मचगया. उसके बाद यश के फैन्स के हिस्से आया इंतज़ार. लंबा इंतज़ार. तकरीबन डेढ़-दोसाल के बाद उन्होंने Toxic नाम की फिल्म अनाउंस की. यश का कहना था कि वो KGF 2 कीसफलता को भुनाने के लिए कोई भी प्रोजेक्ट नहीं शुरू करना चाहते थे. कुछ अलग, कुछनया करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने ‘टॉक्सिक’ चुनी. ‘टॉक्सिक’ को लेकर जो खबरेंसामने आ रही हैं, उससे ये कहा जा सकता है कि यश इस फिल्म के साथ इंडियन सिनेमा कोअलग लेवल पर ले जाने वाले हैं. देखिए वीडियो.