11 वीं क्लास की एक लड़की डांस रिएलिटी शो में हिस्सा लेती है. उसकी परफॉरमेंस पर एकडायरेक्टर की नज़र पड़ती है. वो उसे अपने एक म्यूजिक वीडियो में कास्ट करना चाहतेहैं. डायरेक्टर उसे फेसबुक पर मैसेज करते हैं. लड़की को लगता है कि कोई उसके साथप्रैंक करने की कोशिश कर रहा है. वो उसे इग्नोर कर देती है. छह साल के बाद वहीडायरेक्टर एक बार फिर उसे मैसेज और कॉल करते हैं. लड़की को लगता है कि ये कोईstalker है, जो उसे परेशान कर रहा है. वो अपनी मां को उनका फ़ोन उठाने के लिए मना करदेती है. पर इस बार वो डायरेक्टर बार-बार कॉल करते हैं. लड़की को लगता है कि उसेपुलिस कंप्लेंट करनी चाहिए. एक दिन डायरेक्टर ज़बरदस्ती उसे अपना परिचय देते हैं औरविकीपीडिया चेक करने को कहते हैं. वो उस लड़की को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहतेहैं. फिल्म बनती है और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की कल्ट फिल्मों की लिस्ट में शामिलहो जाती है. पूरा किस्सा जानने के लिए देखें वीडियो.