स्वदेशी शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने ऑस्कर में बेस्टडॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता है. इस डॉक्यूमेंट्री में दो आदिवासियोंऔर एक हाथी के रिश्ते के बारे में दिखाया है. 40 मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री कोडायरेक्ट किया है कार्तिकी गोंज़ाल्वेज़ ने. उन्हें इस फिल्म को बनाने में करीब पांचसाल का वक्त लगा है. जानते हैं कार्तिकी गोंज़ाल्वेज़ के बारे में.