ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म फाइटर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म 2019 में हुएपुलवामा हमले और बालाकोट एयरसट्राइक पर आधारित है. ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है किमेकर्स ने आज कल के माहौल को भुनाने की पूरी कोशिश की है. लेकिन फिल्म में क्याहोने वाला है कैसी होगी कहानी सब जानने के लिए देखें वीडियो.