कुछ दिन में रिलीज़ होने वाली नरेंद्र मोदी बायोपिक के प्रमोशन से समय मिलते हीविवेक ओबेरॉय ने अपने लिए बड़ी मुसीबत बुला ली है. उन्होंने अपने और सलमान खान केसाथ ऐश्वर्या राय की एक फोटो वाला मीम शेयर किया है. लोक सभा चुनाव के रेफरेंस केसाथ शेयर किया गया ये मीम बहुत ही बुरे टेस्ट में हैं. लेकिन उससे भी बुरा पार्ट हैइस ट्वीट का कैप्शन.