विक्रम भट्ट ने बताया एक सलाह की वजह से बॉबी देओल उन्हें आज भी गाली देते हैं
फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया की बॉबी देओल उनके अच्छे दोस्त हैं.
फिल्ममेकर Vikram Bhatt ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि Bobby Deol उनके अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए बताया कि बॉबी देओल एक सलाह को लेकर उन्हें आज भी गाली देते हैं. उन्होंने बताया की बॉबी ने मुझसे पूछा था कि क्या सब्जेक्ट लूं. मैंने उसे कहा कि कम्पूटर ले ले यार. आगे बहुत अच्छा फ्यूचर है. बेचारा सिर्फ कम्यूटर में ही फेल हो गया. देखें वीडियो.