एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं. हाल मेंउनके नये दावे ने बवाल मचा दिया. उर्वशी ने यूट्यूबर सिद्दार्थ कन्नन के साथ एकपॉडकास्ट में पहुंची. जहां उन्होंने दावा कर दियाा कि उत्तराखंड में बद्रीनाथ धामके पास उनके नाम का एक मंदिर है. क्या हुआ बातचीत के दौरान? क्या है पूरा मामला?देखिए वीडियो.