अपनी एक्टिंग के लिए तारीफें बटोरने वाली, जानी-मानी एक्ट्रेस Tillotama Shome नेहाल में एक किस्सा सुनाया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. उन्होंने बताया कि एकडायरेक्टर ने उनसे कहा था कि वो कभी ज़्यादा पैसे नहीं कमा पाएंगी. ये बात उनके दिलमें चुभ गई. जिसके चार महीने बाद उन्होंने दो-गुनी फीस लेकर डायरेक्टर को कराराजवाब दिया. क्या था वो किस्सा? देखिए वीडियो.