दी सिनेमा शो के आज के एपिसोड में हम बात करेंगे सलमान खान और संजय दत्त की अगलीफिल्म की. फिल्म के नाम से जुड़ा ताज़ा अपडेट आया है. इसके अलावा फवाद खान की 'अबीरगुलाल' को महाराष्ट्र में बैन करने की मांग क्यों हो रही है, वो भी आपको बताएंगे.साथ ही कम कमाई के बावजूद भी सलमान की 'सिकंदर' ने शाहरुख की कौन सी फिल्म को पीछेछोड़ दिया वो भी आपको बताएंगे. देखिए वीडियो.