Suriya की फिल्म Kanguva 14 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है. 'कंगुवा' इंडियनसिनेमा की वो चौथी फिल्म होगी, जिसे इतने बड़े लेवल पर रिलीज़ किया जाएगा. मेकर्सने फिल्म में खूब पैसा लगाया है. 'कंगुवा' के को-प्रोड्यूसर G. Dhananjayan नेबताया कि इस फिल्म को दुनिया भर के करीब 10 हज़ार स्क्रीन्स पर उतारा जाएगा. धनंजयनने आगे बताया कि कंगुवा से पहले सिर्फ तीन हिंदी फिल्में ही ऐसी थी जिन्हें 10हज़ार थिएटर्स में उतारा गया था. वो फिल्में थीं, Jawan, RRR और KGF 2. अधिक जाननेके लिए देखें वीडियो.