Salman Khan की फिल्म Dabangg साल 2010 में रिलिज हुई थी. फिल्म सुपरहिट थी. फिल्ममें 'चुलबुल पांडे' के किरदार को काफी पसंद किया गया. और विलन बने 'छेदी लाल' यानीSonu Sood के रोल को भी खूब पॉपुलैरिटी मिली. दबंग का गाना 'मुन्नी बदनाम' तो घर-घरफेसम हो गया था. हाल ही में सोनू सूद ने बताया कि फिल्म में उनके किरदार के पास यहीएक गाना था. लेकिन इसे भी सलमान खान ने चुरा लिया. देखें वीडियो.