सिंगर अमाल ने पोस्ट कर क्या अपील की?
Singer Amaal Mallik ने हाल में एक Post लिखकर अपने Family पर बात की. क्या कहा उन्होंने? देखिए वीडियो.
हाल में सिंगर Amaal Mallik ने एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखा जिसने सभी को चौका दिया. 20 मार्च के दिन उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि वो अपने परिवार की वजह से डिप्रेशन में हैं. इसलिए अपने परिवार से नाता तोड़ रहे हैं. कुछ ही मिनटों में अमाल का ये पोस्ट वायरल हो गया. मगर कुछ ही घंटों में अमाल ने ये पोस्ट डिलीट कर दिया. इसके बाद उनका एक दूसरा पोस्ट सामने आया? क्या लिखा उन्होंने? देखिए पूरा वीडियो.