इस आदमी ने पिछले 12 सालों से क्यों रोक रखी है अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शूबाइट' की रिलीज़?
जिस कहानी पर Shoebite बनी है, उस पर हॉलीवुड फिल्म बनने वाली थी. Amitabh Bachchan को 4 करोड़ रुपए की फीस मिल चुकी थी. फिल्म बनकर तैयार हो गई. फिर मामला कहां और क्यों फंसा?
Shoojit Sircar ने अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत Shoebite नाम की फिल्म से की थी. Amitabh Bachchan स्टारर ये फिल्म 2012 में बनकर तैयार हो गई थी. मगर आज तक रिलीज़ नहीं हो पाईं. क्यों? क्रेडिट के चक्कर में. अब पूरा मामला बताते हैं. पिछले दिनों एक इंटरव्यू में शूजीत ने कहा कि वो 'शूबाइट' को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ करवाना चाहते हैं. इसके लिए वो लगातार कोशिशें कर रहे हैं. मगर चीज़ें वर्क आउट नहीं हो रही हैं. अब इस बारे में दूसरे पक्ष ने बात की है. दूसरी पार्टी हैं Pecept Pictures के Shailendra Singh. ये वही आदमी हैं, जिन्होंने 'शूबाइट' की रिलीज़ में रोड़ा अटकाया हुआ है. शैलेंद्र का कहना है कि उन्हें 'शूबाइट' के मेकर्स से कोई पैसा या माफी नहीं चाहिए. सिर्फ क्रेडिट चाहिए. क्रेडिट दीजिए और अपनी पिक्चर रिलीज़ कर लीजिए. देखें वीडियो.