रणबीर-आलिया की 'लव एंड वॉर' में शाहरुख का कैमियो, इस सीन में दिखेंगे
Shah Rukh Khan संजय लीला भंसाली के साथ 'देवदास' में पहले भी काम कर चुके हैं. 'लव एंड वॉर' के अलावा शाहरुख स्पाय यूनिवर्स की 'वॉर 2' में कैमियो करेंगे.
Advertisement
Shah Rukh Khan अभी फुल स्विंग में King की तैयारी में जुटे हुए हैं. King को Sujoy Ghosh डायरेक्ट कर रहे हैं. 2025 के शुरुआती महीनों में ये फिल्म फ्लोर पर जाने वाली है. Sanjay Leela Bhansali की फिल्म Love & War भी ईद 2026 पर ही आने वाली है. Ranbir Kapoor, Alia Bhatt और Vicky Kaushal उस फिल्म की कास्ट का हिस्सा हैं. पहले कहा जा रहा था कि ईद पर शाहरुख और रणबीर का क्लैश होने वाला है. हालांकि अब खबर आ रही है कि शाहरुख का क्लैश शाहरुख से ही होगा. शाहरुख 'लव एंड वॉर' में कैमियो करने वाले हैं. देखें वीडियो.